मुरैना

MP News: 10 हजार के इनामी डकैत करुआ गुर्जर को पुलिस ने दबोचा

Sanjay Patel
27 Nov 2022 4:39 PM IST
MP News: 10 हजार के इनामी डकैत करुआ गुर्जर को पुलिस ने दबोचा
x
चंबल के शनीचरा जंगल से डकैत करुआ गुर्जर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बताया गया है कि करुआ पर 10 हजार रुपए का इनाम था। यह दस्यु गुड्डा गुर्जर गैंक का एक्टिव सदस्य था जो लोहगढ़ का रहने वाला है।

MP Morena News: चंबल के शनीचरा जंगल से डकैत करुआ गुर्जर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बताया गया है कि करुआ पर 10 हजार रुपए का इनाम था। यह दस्यु गुड्डा गुर्जर गैंक का एक्टिव सदस्य था जो लोहगढ़ का रहने वाला है। यह 60 हजार रुपए के इनामी डकैती गुड्डा गुर्जर का रिश्तेदार भी बताया गया है। गुड्डा के मकान से कुछ ही दूरी पर करुआ का मकान है जिसे पुलिस ढहा चुकी है। गुड्डा भी लोहगढ़ का रहने वाला बताया गया है फिलहाल वह जेल में है।

पुलिस को देख भागने लगा

रिठौरा थाना प्रभारी संजय किरार के अनुसार उनको मुखबिर ने इस आशय की सूचना दी कि शनीचरा के जंगल में करुआ गुर्जर आ रहा है। जिसकी जानकारी उनके द्वारा क्राइम ब्रांच को दी गई। इस दौरान क्राइम ब्रांच प्रभारी सचिन पटेल टीम के साथ शनीचरा जंगल पहुंच गए। जहां सर्चिंग के दौरान उन्हें करुआ दिखाई दिया। इस दौरान वह पुलिस टीम को देख भागने लगा। जिस पर उसे ललकारा गया किन्तु वह फिर भी नहीं माना और सीधे की बजाय इधर-उधर करके भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया गया है कि करुआ के हाथ में बंदूक और कमर में पट्टा व पीछे पिट्ठू बैग लटकाए था। फायरिंग के दौरान वह एक चट्टान से लड़खड़ाकर गिर गया। जिसका फायदा उठाते हुए टीमों ने उन्हें जमीन पर ही दबोच लिया।

पथरी के दर्द से बचने बीड़ी पीता हूं

शनिचरा के जंगल से करुआ को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से पिट्ठू बैग सहित अन्य सामान बरामद किया गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें नमकीन, बिस्किट, गुटखा सहित बीड़ी का बंडल मिला। जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे पेट में पथरी है। जिसके कारण अक्सर पेट दर्द की शिकायत होती रहती है। जिसके दर्द को शांत करने के लिए वह बीड़ी का सहारा लेता है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर की दोनाली बंदूक, एक पट्टे में 10 कारतूस और जेब से 700 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो करुआ इसके पूर्व भी दो बार जेल जा चुका है। नूराबाद थाने में उसके खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। गुड्डा से संपर्क में आने के बाद अवैध वसूली को ही उसने अपना मुख्य काम बना लिया था।

Next Story