मऊगंज

वाह! पहली बार नए मऊगंज में गणतंत्र दिवस पर ये करेंगे ध्वजारोहण

वाह! पहली बार नए मऊगंज में गणतंत्र दिवस पर ये करेंगे ध्वजारोहण
x
अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Mauganj News: मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय श्रीवास्तव प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी तथा अन्य दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से आयोजित किए होंगे। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश की उपलब्धियों तथा नए कानूनों के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों तथा सभी शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।

Next Story