मऊगंज

मऊगंज में युवती से ठगी: डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर ऐंठा पैसा, ठगों ने खुद को CBI-कस्टम अधिकारी बताया था

मऊगंज में युवती से ठगी: डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर ऐंठा पैसा, ठगों ने खुद को CBI-कस्टम अधिकारी बताया था
x
मऊगंज में एक युवती से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उसे डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर 46 हज़ार रुपये ऐंठ लिए।

मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उसे डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर 46 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

नईगढ़ी की रहने वाली निशा नाम की युवती इंस्टाग्राम पर एक युवक के संपर्क में आई। युवक ने खुद को अनाथ बताया और निशा से बहन बनने के लिए कहा। निशा उसकी बातों में आ गई और दोनों में दोस्ती हो गई।

विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा

युवक ने निशा को बताया कि वह विदेश में रहता है और बहुत पैसे कमाता है। उसने निशा को डायमंड और सोने के गहने गिफ्ट में भेजने का वादा किया। निशा उसके बहकावे में आ गई और उसे अपना पता और आधार नंबर दे दिया।

कस्टम में फंसा पार्सल और रिश्वत की मांग

कुछ दिन बाद युवक ने निशा को फोन किया और कहा कि उसका पार्सल मुंबई में कस्टम में फंस गया है और उसे छुड़ाने के लिए पैसे की ज़रूरत है। निशा ने डर के कारण उसे 15 हज़ार रुपये दे दिए। इसके बाद भी वह लगातार पैसे मांगता रहा और निशा से कुल 46 हज़ार रुपये ऐंठ लिए।

कई नंबरों से किए गए फोन

निशा ने बताया कि उसे 8 अलग-अलग नंबरों से फ़ोन आए थे। आरोपी ने खुद को कभी कस्टम अधिकारी तो कभी CBI अधिकारी बताया। उसने निशा को गिरफ्तार करने की भी धमकी दी।

पुलिस कर रही है जांच

मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। कुछ दिन पहले भी मऊगंज में इसी तरह की एक घटना हुई थी, जिसमें एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उस मामले में राजस्थान के अलवर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story