- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मऊगंज
- /
- मऊगंज में पानी की...
मऊगंज में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की विशेष पहल, जाने...
मऊगंज जिले में पेयजल समस्या की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि जिले का एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ नीचे हार्ड स्ट्राटा है तथा चट्टान होने के कारण वहाँ बोर करवाना संभव नहीं रहता। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे नलजल योजनाएं भी हैं जहाँ का जल स्तर नीचे चला गया है और उनमें गहरा बोरवेल कराना आवश्यक है। पर यह सब सामान्य बोरवेल मशीनों से संभव नहीं है।
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने इस समस्या की ओर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया तथा प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी नरहरि से दूरभाष पर गहराई के बोरवेल कराने हेतु हाई ग्रेड की बोरवेल मशीनों को उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस संबंध में श्री नरहरि ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन हाई ग्रेड मशीनें उपलब्ध करार्इं जिनसे मऊगंज जिले में बोरवेल खनन का कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मऊगंज डिवीजन अंतर्गत 10 बोरवेल किए जाए चुके हैं जो सभी अत्यंत कठिन बोरवेल हैं। इन बोरवेल के हो जाने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या का निदान हो रहा है।