- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मऊगंज
- /
- मऊगंज में अवैध मदिरा...
मऊगंज में अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की कार्यवाही
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त मऊगंज में कार्यवाही की गई.
रीवा / मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Shrivastava) के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त मऊगंज में कार्यवाही की गई. इस दौरान कुल 13 प्रकरणों में 131 देशी प्लेन मदिरा, 70 पाव गोवा एवम 1710 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 88 हजार 715 रुपए है.
आबकारी विभाग की टीम के कार्यवाही के दौरान ग्राम पटेहरा में बंसी साकेत के रिहायशी मकान से 55 देशी प्लेन मदिरा तथा 26 गोवा व्हिस्की, अमृत लाल साकेत रिहायशी मकान से 51 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 24 पाव गोवा विस्की, ग्राम हरई मे सीता कली के रिहायशी मकान से 25 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 20 पाव गोवा व्हिस्की, ग्राम बदौर मे राजवती सिंह के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा रामदेव सिंह के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया.
इसी प्रकार ग्राम बहेरा ढावा मे आरती कोल के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम हर्रई मे अरुना साकेत के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम चिरहा टोला मे लल्लू रावत के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम हर्रई प्रताप मे वंश राज सिंह के रिहायसी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन, ललिता साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, रघुराई साकेत के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम दुधमनिया मे लक्ष्मी साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बदुआर मे बाबूलाल सिंह के रिहायशी मकान से 400 किलोग्राम महुआ लाहन, बरामद कर प्रकरण कायम किये गये.
सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला, महिला आरक्षक पूनम अग्रवाल उपस्थित रहे.