- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मऊगंज
- /
- मऊगंज जिले में आज 1...
मऊगंज जिले में आज 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी साइबर तहसील व्यवस्था
रजिस्ट्री के बाद नामांतरण, अविवादित नामांतरण के लिए तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होगा.
रीवा/ मऊगंज जिले की सभी तहसीलों में आज सोमवार, एक जनवरी 2024 से साइबर तहसील व्यवस्था (Cyber Tehsil System) लागू की जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खरगौन जिले में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश भर में इसका शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम को वेबकाÏस्टग के माध्यम से मऊगंज जिले के सभी प्रमुख स्थानों में दिखाया जाएगा।
इस संबंध में अपर कलेक्टर मऊगंज अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि जिले में साइबर तहसील की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साइबर तहसील के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साइबर तहसील की व्यवस्था लागू होने के बाद राजस्व प्रकरणों में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम की वेबसाइट पर साइबर तहसील मॉडल के माध्यम से कार्यवाही करेंगे।
इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद राजस्व प्रकरणों में दावेदार को सूचना की तामीली, सार्वजनिक इश्तहार का प्रकाशन, एसएमएस के माध्यम से नोटिस की जानकारी देने तथा आपत्तियाँ प्राप्त कर उनका निराकरण ऑनलाइन किया जा सकेगा।
मऊगंज जिले में साइबर तहसील व्यवस्था को लागू करने के लिए एसडीएम मऊगंज बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी पटवारी राजस्व निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी इस व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे किसान इसका समुचित लाभ उठा सकें।
Neelam Dwivedi | रीवा रियासत
नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।