- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मऊगंज
- /
- मऊगंज जिले में बकरी...
मऊगंज जिले में बकरी व्यापारी से लूट लिए थे 5 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार
एमपी के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बकरी व्यापारी से गत दिनों बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। बैग में 5 लाख रुपए नकद थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर डकैती का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश प्रारंभ कर दी थी। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया था डकैती का मामला
इस संबंध में शाहपुर पुलिस ने बताया कि 24 सितंबर की रात अंसार मोहम्मद पुत्र मोहम्मद ताहिर 28 वर्ष निवासी जमुई थाना शाहपुर के साथ चौहना बिछरहटा मार्ग में पांच लाख रुपये की लूट हुई थी। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज करते हुये बदमाशों की तलाश शुरू किया। इस दौरान आरोपी हिमांशु पटेल पुत्र बाल्मीक पटेल 18 वर्ष निवासी बरांव शाहपुर, नीलेश पटेल उर्फ कश्यप पुत्र मिश्रीलाल 18 वर्ष निवासी गौरी शाहपुर, राजू पटेल पुत्र रामगोपाल पटेल 19 वर्ष निवासी गौरी शाहपुर, आदित्य कोल पुत्र मोहनलाल कोल 20 वर्ष निवासी मऊगंज समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
राहगीर से मोबाइल लूटने वाले पकड़ाये
वहीं एक अन्य घटना में नईगढ़ी थाना क्षेत्र में राहगीर से मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बदमाशों ने 23 सितंबर को सुरेश साकेत पुत्र केशरी साकेत 30 वर्ष निवासी डिहिया थाना नईगढ़ी के साथ मोबाइल व नकदी लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना में धारा 394 के तहत अपराध दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी क्रमशः आशीष पुरी पुत्र इंद्रमणि पुरी 24 वर्ष निवासी धरमनगरी थाना नईगढ़ी, अमित पुरी पुत्र नागेश्वर पुरी 24 वर्ष निवासी नईगढ़ी एवं विवेक पटेल पुत्र सुरेश पटेल 19 वर्ष निवासी सोनवर्षा नईगढ़ी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।