महाराष्ट्र

शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया! लेकिन क्यों?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
2 May 2023 2:15 PM IST
Updated: 2023-05-02 08:41:41
शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया! लेकिन क्यों?
x
Sharad Pawar resigns from the post of NCP President: शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान किया

शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खुद NCP President पद से इस्तीफा देने का एलान किया है. जाहिर है महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन में फूट पड़ी है इसी लिए उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया है

उन्होंने कहा- बोले- MVA का गठन सिर्फ सत्ता के लिए नहीं हुआ था,

शरद पवार ने दिया इस्तीफा

शरद पवार ने NCP के अध्यक्ष पद से इस्तफ़ा देने और रिटायर होने का एलान किया है. उन्होंने अपने जीवन से जुडी किताब के विमोचन के दौरान यह घोषणा की है. उन्होंने इसी कार्यक्रम में एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद और राजनीति से रिटायर होने का एलान किया है.

शरद पवार ने इस्तीफा क्यों दिया

जब शरद पवार ने इस्तीफा देने की बात कही तो उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए इस्तीफा वापस लेने की मांग उठाई। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा 'मैंने काफी लम्बे समय से अध्यक्ष की भूमिका निभाई है. अब मैं रिटायर होना चाहता हूं.

उन्होंने कहा- मेरे लिए यह बात चौंकाने वाली थी कि अजीत पवार ने अचानक बीजेपी के साथ जाकर उप मुख़्यमंत्री पद की शपथ क्यों ली? जब मैंने सोचना शुरू किया कि अजीत ने ऐसा फैसला क्यों लिया? तब मुझे एहसास हुआ कि सरकार गठन में कांग्रेस के साथ चर्चा इतनी सुखद नहीं थी. उनके व्यवहार के कारण हमें हर रोज सरकार गठन पर चर्चा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. MVA का गठन सिर्फ सत्ता के लिए नहीं हुआ था,



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story