- Home
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Mumbai Murder Case:...
Mumbai Murder Case: लिव-इन में रह रही महिला की हत्या कर शरीर के टुकड़े किए और कुकर में उबाला
मुंबई हत्याकांड: महाराष्ट्र के मुंबई में एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी, उसने पेड़ काटने वाले कटर से महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए, उन टुकड़ों को कूकर में उबाला। तीन-चार दिन तक घर में काटना-उबालना और पीसने का कार्यक्रम चलता रहा, जब पड़ोसियों को बदबू पाई तो पुलिस को बुलाया गया और मुंबई हत्याकांड (Mumbai Hatyakand) का खुलासा हुआ
मुंबई में लिव इन महिला की हत्या कर शव के टुकड़े किए
मुंबई की मीरा रोड में मौजूद गीता आकाश बिल्डिंग की घटना है. इस रिहायशी इमारत के J विंग के फ्लैट नंबर 704 से बहुत तेज बदबू आ रही थी. आसपास रहने वालों ने पुलिस को फोन लगाया, पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोडा और जब अंदर का नजारा देखा तो दिमाग सन्न हो गया.
पूरे फ्लैट में इंसान के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े बिखरे पड़े थे, क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था. हर तरफ खून और टुकड़ों के ऊपर भिनभिनाती हुई मक्खियां थीं. यह शव के टुकड़े किसी और के नहीं फ्लैट में रहने वाली एक महिला के थे.
36 साल की सरस्वती वैध अपने लिव इन पार्टनर 56 साल के मनोज सहानी के साथ यहां रहती थी. मनोज ने सरस्वती का कत्ल कर दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने पेड़ काटने वाला कटर खरीदा, उसने सरस्वती वैध के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर डाले, फिर उन्हें कुकर में उबाला। आरोपी मनोज साहनी ने छोटी-छोटी पॉलिथीन में उन टुकड़ों को भर दिया। पुलिस ने बताया कि मनोज ने 2-3 दिन पहले ही सरस्वती की हत्या की है. और हत्या करने के बाद वो शव के साथ उसी फ्लैट में रह रहा था.
इस मामले की जांच का रहे डिप्टी पुलिस कमिश्नर जयंत बाजबाले ने कहा- कपल यहां लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे. साहनी ने महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए ताकि ठिकाने लगाने में आसानी हो. हमने साहनी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे के मकसद और उसने इसे कैसे अंजाम दिया, इसका पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मनोज सरस्वती के टुकड़े करके, उन्हें इसी लिए उबाल रहा था ताकि उसकी बदबू कम हो जाए और वह उन्हें ठिकाने लगा सके. रिपोर्ट के अनुसार महिला का ऊपरी शरीर ठिकाने लग चुका है. पुलिस को सिर्फ निचले अंग मिले हैं. मामले की जांच चल रही है. पड़ोसियों का कहना है कि ये कपल अपने ही रहता था, दूसरों से बातचीत नहीं करता था.