- Home
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कलयुगी अग्निपरीक्षा /...
कलयुगी अग्निपरीक्षा / 4 दिन बाद घर लौटी पत्नी, तो पति ने पत्नी की पवित्रता जांचने खौलते तेल में हांथ डलवाकर सिक्का निकलवाया
पति-पत्नी का रिश्ता एक विश्वास और भरोसे की डोर पर टिका होता है और जब यह डोर टूट जाती है तो उसमे न विश्वास रह जाता है और न ही भरोसा. परन्तु यह भरोसा जब शंका की वजह से टूटता है तो सब कुछ बिखर जाता है. हम 21वीं शताब्दी में जी रहें हैं. लेकिन इस दौर यानी कलयुग में भी ऐसी कई महिलाएं होती हैं, जिन्हे इस पुरुष प्रधान कहे जाने वाले देश में अग्निपरिक्षा बार बार देनी होती है. वह भी सिर्फ यह साबित करने के लिए कि उसकी पवित्रता पर कोई आंच नहीं आई है.
ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के उस्मानाबाद (Osmanabad) से सामने आया है. जहां एक पति ने अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है. दरअसल में उसकी और उसके पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. पत्नी घर से मायका बता कर निकल गई. पर मायके नहीं पहुंची, चार दिनों बाद वापस आई तो पति ने उसकी पवित्रता परखने के लिए अग्निपरीक्षा ले डाली. पत्नी को खौलते तेल में हाँथ डलवाकर सिक्का निकलवाया. यही नहीं उसने इसका बकायदे वीडियो भी बनाया है.
मामले के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि महिला का पति ड्राइवर है. उस्मानाबाद के परंडा निवासी दोनों के बीच 11 फ़रवरी को नोक झोंक और झगड़ा हुआ. वह बिना बताए घर से निकल गई मायके उस्मानाबाद के लिए निकल गई. पर मायके नहीं पहुंची. पति ने खोजबीन की. लेकिन नहीं मिली. चार दिनों बाद घर लौटी, तो उसने बताया कि परंडा के खासापुरी चौक पर बस का इंतजार करते समय बाइक पर आए दो लोग उसे जबरन अपने साथ ले गए थे. उन्होंने 4 दिन उसे बंधक बनाकर रखा.
पारधी समाज में है ऐसी कुप्रथा
महिला पारधी समुदाय से है. इस समुदाय में सच बुलवाने के लिए भगवान का नाम लेकर खौलते हुए तेल से सिक्का निकालने की कुप्रथा रही है. माना जाता है कि अगर सिक्का निकालने वाला झूठ बोल रहा है, तो उसका हाथ जलेगा और तेल से आग निगलेगी. इसी मान्यता के आधार पर महिला के पति ने उसकी अग्निपरीक्षा ली.
पति बोला- सच जानने के लिए ऐसा किया
वीडियो में महिला का पति ये कहते हुए सुनाई दे रहा है, 'मेरी पत्नी का कहना है कि उसे एक आदमी और एक पुलिस वाला अपने साथ ले गए और उसके साथ कुछ नहीं किया. मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या मेरी पत्नी सच बोल रही है. इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं.'
वायरल हुआ वीडियो, कार्रवाई की मांग
इस पूरी घटना का महिला के पति ने वीडियो भी बनाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद की सभापति नीलम गोरहे ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से कार्रवाई की मांग की है.
मामले को लेकर भारत माता आदिवासी पारधी समाज प्रतिष्ठान, सोलापुर के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर भोंसले ने कहा, 'पारधी समाज के पुरुषों को चोरी या डकैती के मामले में पकड़कर, उसे छुड़ाने के बदले पत्नी से अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं. सरकार को जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.'