महाराष्ट्र

कोरोना के बढते मामले, अमरावती में 1 मार्च तक लॉकडाउन, नागपुर में....

Aaryan Dwivedi
23 Feb 2021 11:37 PM IST
मुंबई। कोरोना के बढते मामले एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल रहे हैं। आये दिन कोरोना के रोगी सामने आ रहे है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने निर्णय लेते हुए जिला अमरावती में 1 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। 

मुंबई। कोरोना के बढते मामले एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल रहे हैं। आये दिन कोरोना के रोगी सामने आ रहे है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने निर्णय लेते हुए जिला अमरावती में 1 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सोमवार को 5210 केस सामने आये हैं। इस तरह आ रहे आकडो को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना के रोगिरयो में इजाफा हो रहा है। वही मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 760 केस सामने आये हैं।

वहीं नगपुर में 7 मार्च तक स्कूल कालेज बंद करने का आदेश दिया है। अमरावती में 1 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है। साप्ताहिक बाजार में पावंदी लगा दी गई है। तो वही बाजार सप्ताह में दो दिन खुलेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर लोगों की लापरवाही इसी तहर बढती रही तो आने वाले समय में लॉकडाउन और कडे नियमों के साथ लगाना पड़ सकता है। वही सीएम का कहना था कि लॉकडाउन से गरीबो को भारी परेशानी का समाना करना पड रहा है तो वहीं आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित होती है।

लगातार सरकार के प्रयास के बाद भी कोरोना के मामलों में हो रही बेढोत्तरी से एक बार फिर कोरोना बैक होने की ओर इसारा कर रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद एक ओर जहां आम लोगों में लापरवाही बढी है।

बदल रहे मौसम में ज्यादा लोग बीमार पड रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले सर्दी जुकाम तथा बुखार के रोगी भी लगातार बढ रहे है। माना जा रहा है कि ऐसे मौसम मे रोग प्रतिरोधक छमता में कमी आ जाती है और बीमार होने के साथ ही स्वास्थय सुधार में समय लगता है।

बिना काम घर से बाहर निकलने में मनाही होने के बाद भी आमजन बेखौफ होकर भ्रमण कर रहे हैं। हालत यह है कि लोग बिन मास्क लगाए हर सार्वजनिक स्थानों में शहर से लेकर गावांे मे लोगों की भारी भीड इकट्ठा हो रही है।

Next Story