- Home
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक शिरडी हाइवे में...
नासिक शिरडी हाइवे में बस हादसा: साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे 10 लोगों की मौत
Nashik Shirdi Highway Bus Accident: महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह बड़ा बस हादसा घटित हुआ. नासिक शिरडी हाइवे में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 बस सवारों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार 50 लोग शिरडी वाले साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे और बीच राह में हादसे का शिकार हो गए.
A horrific accident took place on the Nashik-Shirdi Highway near Pathare village. At least 10 Devotees died and 12 others were seriously injured after a bus going to Shirdi collided with a truck in Maharashtra. @NagarPolice @DGPMaharashtra @Nukkadlive1 pic.twitter.com/SkS1fT3noU
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) January 13, 2023
साई बाबा के दर्शन के लिए 10 लोगों की मौत
नासिक शरिडी हाइवे में हुए बस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमे बस की चकनाचूर हालत को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ट्रक से कितनी भयंकर टक्कर हुई होगी। बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उसका पुर्जा-पुर्जा अलग हो गया है.
Maharashtra CM Eknath Shinde expresses condolences on the loss of lives in a bus accident on Nashik-Shirdi highway, announces ex-gratia of Rs 5 lakhs each to the families of the deceased. The CM has ordered relevant authorities to conduct an investigation into the incident. pic.twitter.com/6fBtzHovUw
— AIBS News 24 (@AIBSNews24) January 13, 2023
स्थानीय लोगों को जब इस हादसे के बारे में मालूम हुआ तो लोग बस में फंसे घायल यात्रियों को बचाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. जिनमे 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. कुछ घायलों की हालत नाजुक है.
मृतकों के परिजनों को 5 लाख की मदद
शिरडी बस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है. और बस हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं.