- Home
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे में बस हादसा: 500...
पुणे में बस हादसा: 500 फ़ीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 यात्रियों की मौत
Bus accident in Raigarh Pune: शनिवार 15 अप्रैल के तड़के पुणे-रायगढ़ बॉर्डर में भीषण बस हादसा घटित हुआ. रायगढ़ जिले में एक यात्री बस 500 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अबतक 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 25 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है
रायगढ़ पुणे बस हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह 4 बजे हुआ. पुणे के लोनावला के पास खंडाला घात इलाके में शिन्द्रोपा मंदिर के पास यात्री बस अनियंत्रित हो गई. बस पुणे-रायगढ़ बॉर्डर साइड बैरियर को तोड़ते हुए सीधा 500 फ़ीट गहरी खाई में समा गई. बस में 41 यात्री सवार थे.
जुन्या मुंबई-पुणे महामार्गावर खाजगी बस दरीत कोसळून झालेल्या भीषण अपघाताबद्दल मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी तीव्र दुःख व्यक्त केले आहे. अपघातातील मृत आणि त्यांच्या कुटुंबिंयाप्रति सहवेदना प्रकट करुन मृतांच्या नातेवाईकांना प्रत्येकी ५ लाख रुपयांची मदत जाहीर केली आहे.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 15, 2023
क्षेत्रीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर बचावकार्य शुरू किया। घायलों को खाई से बाहर निकालने के लिए करें बुलवाई गई.
महाराष्ट्र सीएम ने दुःख व्यक्त किया
इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ SP को फोन करके पूरी जानकारी ली, उन्होंने घायलों को तुरंत उपचार दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। सीएम शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की भी घोषणा की है.