- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- UPTET 2021 Exam...
UPTET 2021 Exam Cancelled: अखिलेश यादव ने कहा भाजपा शासन में यह आम बात
UPTET 2021 Exam Cancelled: भारत के परीक्षा में नकल और पेपर लीक होना जैसे आम बात हो गई है छात्र मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी करते हैं। अपने समय को परीक्षा की तैयारी में निछावर कर देते हैं और जब परीक्षा की तिथि आती है तब यह घोषणा होता है कि प्रश्न पत्र लिक हो गया।
कुछ ऐसी घटना उत्तर प्रदेश में हुई जहां उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के होने के पूर्व ही परीक्षा पत्र लीक हो गए। घटना परीक्षा के 7 घंटे यानी कि 12:05 मिनट रात में हुई। रात में ही सॉल्वर गैंग ने ट्रेजरी से पेपर गायब कर लिए थे। अब इस मामले में जांच की जा रही है अब तक 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद नेताओं का हमला
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, "UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार. क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी??"
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर कहा है, UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोजगारों का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा!"
प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, "भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है."