- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- रामचरितमानस पर बेतुकी...
रामचरितमानस पर बेतुकी बात कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को संतों ने पीट डाला
Swami Prasad Maurya Beating Video: बाबा तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस पर बेहूदा और बेतुकी बात कहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कूट दिए गए हैं. उन्हें संतों ने लप्पड़ ही लप्पड़ मारे हैं. अब स्वामी प्रसाद मौर्य पुलिस से अपने साथ हुई आपबीती बता रहे हैं. उनका आरोप है कि राजू दास, परमहंस दास और उनके साथियों ने उनके के ऊपर तलवार और फरसा से हमला करने की कोशिश की है. लेकिन इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमे स्वामी प्रसाद मौर्य को संतो ने सिर्फ अपने खाली हाथों से प्रसाद दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य का मार खाते हुए वीडियो सामने आया है. जिसमे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास (Raju Das) के साथियों ने उन्हें न्यूज़ चैनल के परिसर में पीटा है. दरअसल स्वामी प्रसाद और महंत राजू दास दोनों ही टीवी चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे जहां स्वामी प्रसाद को पीटा गया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य की पिटाई का वीडियो
#लखनऊ में टीवी चैनल के कार्यक्रम में मारपीट महंत राजू दास से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने की हाथपाई; धक्कामुक्की. @Uppolice pic.twitter.com/b18tJSCpcJ
— Prabhat Pathak (@PrabhatPathakj) February 15, 2023
बताया गया है कि यूपी विधानसभा परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास 15 फरवरी को टीवी चैनल डिबेट में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के ताज होटल गए थे. आरोप है कि होटल से निकलते वक़्त स्वामी प्रसाद मौर्य पर महंत के लोगों ने हमला क्या है. हालांकि महंत राजू दास के लोगों ने भी यही शिकायत पुलिस से की है.
ये है स्वामी प्रसाद मौर्य की शिकायत
उधर महंत राजू दास ने भी आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के लोगों ने उन्हें पीटा है और वो भी इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिबेट के दौरान ही दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. जिसके बाद एक दूसरे पर मारा-मारी की नौबत आ गई.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस की चोपाई पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अर्थ का अनर्थ कर लोगों को भड़काने का काम किया था. जिससे प्रभावित होकर OBC महासभा ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाई थीं. वहीं महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद का सिर काटने वाले को 21 लाख रुपए का इनाम देने की बात कही थी.