- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- क्या है ग्रिगोरियन...
क्या है ग्रिगोरियन कैलेंडर जिसके कारण हर साल जनवरी में ही मनाया जाता है नया साल
नया साल आ चुका है, बेहद खुशी के साथ सब लोग इस दिन को मना रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल जनवरी (January) में ही क्यों नया साल मनाया जाता है? नहीं ! तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण-
इस कैलेंडर के कारण हर वर्ष जनवरी में नया साल मनाया जाता है
ग्रिगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar) के कारण ही हर साल 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है। 15 अक्टूबर वर्ष 1582 में इस कैलेंडर को बनाया गया था, ऐसी मान्यता है कि ग्रेगोरियन कैलेंडर से पहले रूस का प्रसिद्ध कैलेंडर जूलियन (Julian) का ट्रेंड था और इस कैलेंडर के अनुसार हर 10 महीने में साल बदलता था। इस कैलेंडर में एक कमी यह भी थी कि क्रिसमस का दिन इस कैलेंडर के अनुसार एक ही तिथि को नहीं पड़ता था। यही कारण था कि ग्रेगोरियन कैलेंडर का निर्माण किया गया।
किसने शुरू किया था ग्रेगोरियन कैलेंडर का चलन (Who started the Gregorian calendar)
आपको बता दें कि ग्रेगोरियन कैलेंडर को एलायसिस लिलीअस (Aelius lilius) ने बनाया था। इस कैलेंडर के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्योहार के बाद साल का अंत होता था और जनवरी में साल की शुरुआत।
यही कारण है कि हर वर्ष 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है और पूरा विश्व नया साल मनाता है एक त्यौहार की तरह।