लाइफस्टाइल

पीओके में भारतीय सेना ने मचाई तबाही, पकिस्तान का कर डाला इतना नुकसान.

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
पीओके में भारतीय सेना ने मचाई तबाही, पकिस्तान का कर डाला इतना नुकसान.
x
पीओके में भारतीय सेना ने मचाई तबाही, पकिस्तान का कर डाला इतना नुकसान.भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब

पीओके में भारतीय सेना ने मचाई तबाही, पकिस्तान का कर डाला इतना नुकसान.

भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को जब पाकिस्तान ने तंगधार सेक्‍टर में संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया तो सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

“20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार” राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में लॉन्‍चपैड्स को निशाना बनाकर किए गए हमले से खासा नुकसान होने की खबर है। पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत की तरफ से इतनी भारी शेलिंग पहले कभी नहीं की गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तड़के चार बजे मोर्टार और मीडियम रेंज आर्टिलरी से अटैक किया गया
सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि एलओसी के उस पार करीब 300 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। ये आतंकी कश्‍मीर घाटी के उरी, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गुरेज में और जम्‍मू के संबा और राजौरी-पुंछ से लगी सीमा पर मौजूद हैं

भारत में बड़ा हादसा: रनवे पर उतरते वक्त फिसला विमान, दो टुकड़ों में बंटा, 191 लोग थे सवार

पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, लेपाघाटी में एक महिला की मौत हुई जबकि चार लोग घायल हो गए। इस शेलिंग में कुपवाड़ा जिले के छह नागरिक घाायल हुए थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई में पीओके के लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाया।

मनाली से 700 मीटर की दूरी पर खतरनाक अमोनियम नाइट्रेट 2015 से जमा है: TNPCB रिपोर्ट

केरल: भूस्खलन के बाद 14 की मौत,52 लापता

देखें : केरल में भीषण बारिश के कारण बाढ़ से राज्य में भारी नुकसान

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story