- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- गर्मियों में घर बैठे...
लाइफस्टाइल
गर्मियों में घर बैठे ऐसे बनाए छाछ, जानिए विधि
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
2 April 2022 5:43 PM IST
x
घर बैठे छाछ बनाने का ये है आसान तरीका.
गर्मियों में छाछ से मजेदार और कुछ नहीं. यह स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर होता है और इसे बनाना तो बस मिनटों का काम है. आइए जानते हैं घर पर ही झटपट मसाला मसाला छाछ बनाने का तरीका.
मसाला छाछ बनाने की सामग्री
-आधा कप दही
-1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर
-1 टीस्पून काला नमक
-सादा नमक स्वादानुसार
-1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
-पानी जरूर के अनुसार
-बर्फ के कुछ टुकड़े
मसाला छाछ बनाने की विधि
- सबसे पहले मिक्सर जार में दही, पानी, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और सादा नमक डालें.
- अब जार का ढक्कन लगाकर इसे 2 मिनट तक चलाए
- इसके बाद जार में बर्फ के टुकड़े डालकर छाछ को एक बार फिर से ग्राइंड करें.
- तैयार है मसाला छाछ. इसे गिलास में डालकर हरा धनिया और भुने जीरे से ...
Next Story