- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- जानिए युवाओ में क्यों...
लाइफस्टाइल
जानिए युवाओ में क्यों बढ़ रहा कोर्ट मैरिज और सिंपल शादी करने का क्रेज, कारण आपको कर देगा दंग...
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
x
जानिए युवाओ में क्यों बढ़ रहा कोर्ट मैरिज और सिंपल शादी करने का क्रेज, कारण आपको कर देगा दंग...कहते है वक़्त के साथ सब बदलता है
जानिए युवाओ में क्यों बढ़ रहा कोर्ट मैरिज और सिंपल शादी करने का क्रेज, कारण आपको कर देगा दंग...
कहते है वक़्त के साथ सब बदलता है और देखने को भी मिल रहा है. अगर कुछ कपल की बात करे तो मात्र दिखावा के लिए वो लाखो रूपए पानी की तरह बहा देते है और आज कल ज्यादातर युवा वक़्त के साथ अपनी सोच भी बदल रहे है और कोर्ट मैरिज और सिंपल शादी, मंदिर में शादी में ज्यादा जोर दे रहे है.A टू Z नाम के पहले अक्षर से जाने महिला-पुरूष का स्वभाव, इस खबर में मौजूद है सीक्रेट बाते
आजकल के कपल काफी प्रैक्टिकल अपरोच को लेकर चल रहे हैं। शादी पर लाखों रूपये खर्च करने से बेहतर की साधारण शादी की जाए। इस पैसे को बचा कर आगे फ्यूचर में इस्तेमाल किया जा सकता है। शादी में लाखों रूपये खर्च करने से ज्यादा आजकल लोग फ्यूचर के लिए इंवेस्ट करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। -कई लोग शो ऑफ की जिंदगी में रहना पसंद करते हैं तो कई शादी पर पैसा खर्च करने से बचते हैं। शादी में दिखावा करने से बेहतर कुछ लोग अपने खास लोगों को बुला कर अच्छा माहौल बनाकर शादी करना बेहतर समझते हैं।विटामिन डी की कमी और COVID-19 के बीच क्या है लिंक जानिए
- लड़का और लड़की दोनों की ही शादी में पैरंट्स पर पैसों का बोझ आ ही जाता है। वहीं कुछ बच्चे इस बात को समझते हैं और पैरेंट्स पर इसका बोझ नहीं डालना चाहते हैं। आजकल ज्यादातर कपल्स वर्किंग होते हैं, तो वो अपने बजट के हिसाब से ही शादी करना पसंद करते हैं। -हाल ही में हुआ है ब्रेकअप और मन में हैं कई सवाल तो यह आर्टिकल आपके है बहुत काम का - कई बार कपल टाइमिंग की कमी के कारण भी कोर्ट मैरिज, निकाह या मंदिर में ही शादी करके अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं। करियर पर ध्यान देते हुए कुछ कपल चंद लोगों के बीच सिंपल शादी करना पसंद करते हैं। शादी करने से क्यों भाग रही आज-कल की लड़कियां, कारण चौका देने वाला, पढ़िए…डायबिटीज़ और मोटापे से बचना है तो ज़रूर करें ये नाश्ता
अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड पर आपका आ गया है दिल तो यह खबर है बहुत जरूरी, पढ़िए
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story