लाइफस्टाइल

अगर आपके पास है पुरानी जींस तो आप भी पढ़ ले ये खबर

अगर आपके पास है पुरानी जींस तो आप भी पढ़ ले ये खबर
x
अक्सर लोग पुरानी और फटी जीन्स होने पर उसे फेक देते है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है की पुरानी जींस का बहुत ही उपयोग है.

अक्सर लोग पुरानी और फटी जीन्स होने पर उसे फेक देते है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है की पुरानी जींस का बहुत ही उपयोग है. आज हम अपने लेख पर फटी और पुरानी जींस को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताने जा रहे है. जिसका उपयोग कर आप भी खुश हो जायेंगे.

ये है इस्तेमाल करने का तरीका

-फटी या पुरानी जींस से आप अपने बच्चो के स्कूल या कॉलेज का बैग बना सकती है.

-फटी या पुरानी जींस से आप किचेन क्लोद भी बना सकते है.

-फटी या पुरानी जींस से आप हेयर बैंड्स भी तैयार कर सकते है.

-फटी या पुरानी जींस को वैक्सिंग के लिए भी यूज किया जा सकता है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story