लाइफस्टाइल

How to Save Money: बजट बिगाड़ने वाले खर्चों पर लगाए लगाम, अपनाएं ये टिप्स

How to Save Money: बजट बिगाड़ने वाले खर्चों पर लगाए लगाम, अपनाएं ये टिप्स
x
How to control expenses: बहुत से लोग चाहते हुए भी अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं कर पाते।

How to control expenses in home: हमारी डेली लाइफ में कब कौन सा खर्चा सामने आ जाए इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, बचत करना बेहद मुश्किल काम लग रहा है। बहुत से लोग चाहते हुए भी अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं कर पाते। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे खर्चे पर कंट्रोल कैसे किया जाए (How to control expenses), जिनकी वजह से आपका बजट बिगड़ सकता है;

पहले बनाएं बजट फिर करें खर्च

जितनी आपकी सैलरी हो उस हिसाब से अपना बजट बनाएं और सबसे पहले मेडिकल कंडीशंस के लिए पैसे निकालकर अलग रखें। एक डायरी लें उसमें अपने सारे खर्चों का ब्यौरा लिखें, बाद में जब आप आकलन करेंगे तब आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी की आपने बेवजह खर्चा किधर किया।

कम करें क्रेडिट कार्ड का उपयोग

आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करते हैं, जिसमें उन्हें ब्याज भी ज्यादा से ज्यादा देना पड़ता है जिससे उनका एक्स्ट्रा खर्च बढ़ता है। जितना हो सके कैश या फिर डेबिट कार्ड के जरिए खर्च करें। इससे आप लिमिटेड खर्च करेंगे और अनावश्यक खर्चों से बचे रहेंगे।

याद रखें बूंद बूंद से घड़ा भरता है

आपको बचत करनी है थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठा करेंगे तो 1 दिन बहुत ज्यादा हो जाएंगे यह बिल्कुल मत सोचे कि इकट्ठा एक ज्यादा धनराशि आफ सेविंग में डालें। हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करें, आप धीरे-धीरे देखेंगे कि अच्छी खासी धनराशि जमा होने लगी है।

अचानक आने वाले खर्चों का रखें ध्यान

कभी-कभी ऐसे खर्चे आज जाते हैं जिसकी हम उम्मीद नहीं करते, इसलिए अपनी आमदनी से थोड़ा सा हिस्सा इन खर्चों के लिए भी निकाल कर रखें, जिससे जब अचानक खर्चे आए तो आपके बचत पर कोई भी प्रभाव ना पड़े और आप आसानी से इसे फेस कर पाए।

अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप सोचा रूप से अपना बजट संभाल पाएंगे और आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story