- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- P अक्षर से नाम शुरू...
P अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग कैसे होते है? चलिए आज जानते है
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम P से शुरू होता है, आमतौर पर ये लोग लोगों में एक ख़ास विशेषता यह होती है कि ये लोग दूसरों के बारे में बहुत सोचते हैं. इनका मानना है कि इनसे ऐसा कोई भी काम नहीं होना चाहिए, जो सामने वाले को भावनात्मक रूप से आहत करे. चलिए जानते है इनके बारे में
1- दिल खोलकर खर्च करने वाले
2- शिक्षा के मामले में पी नाम वाले बहुत ही उम्दा होते हैं। ये ज्ञानी किस्म के लोग होते हैं। पी नाम वाले सुंदर होने के साथ ही बुद्धिमान भी होते हैं। पी नामवालों को जीवनसाथी बनाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
3- प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती- आपको बता दें कि "पी" नाम वाले लोगों को प्रेमी तो मिलता है लेकिन उससे प्रेम प्रसंग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। कभी प्रेमी से झगड़ा हो जाता है तो कभी प्रेमी छोड़ जाता है। ऐसे लोगों के लिए प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती।
4- "पी" नाम वाले लोग अपने जीवन साथी से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं। ज्योतिषीय विचार के अनुसार, कि इस राशि के लोग अपने जीवन पार्टनर को बहत ही खास स्थान देते हैं। उन्हें खुश करने के लिए पी नाम वाले कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
5- पी नाम वाले नखरे वाले होते हैं। इसे भी आप सच मान सकते हैं। क्योंकि ज्योतिष विचार के अनुसार, कन्या राशिवाले कुछ जिद्दी और गुरूर वाले इंसान होते हैं। इनके नखरे भी आपको झेलने पड़ सकते हैं।
6- स्वभाव से ये लोग बहुत ज़िद्दी होते हैं. इनके इस रवैये के कारण लोग इन्हें तानाशाह भी समझते हैं. दरअसल इन लोगों को जो करना होता है, वो कैसे न कैसे करना ही होता है. फिर उसके लिए इन्हें कुछ भी करना पड़े.