- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- आसानी से रोकें बालों...
आसानी से रोकें बालों का झड़ना, साथ ही होगे बडे और काले, जाने घरेलू उपाय...
आसानी से रोकें बालों का झड़ना, साथ ही होगे बडे और काले, जाने घरेलू उपाय…
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
शरीर में बालों का काफी महत्व है। हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले और घने हों लेकिन यह आज के समय में कम ही सम्भव हो पा रहा है। इसका मुख्य कारण केमिकल युक्त पदार्थो का बालों में उपयोग करना।
हम घरेलू उपयों को अपना कर आसीनी से बालों का झड़ना रोका जा सकता है।
Anti hairfall hair oil
वही कई समस्या से बच सकते है और इसमें साइडइफेक्ट का खतरा भी कम रहता है। आज के इस आधुनिक दौर में बालों की देखरेख करेने में कई तरह के केमिकल युक्त सैम्पू तथा तेल का उपयोग किया जा रहा है। वही वायू तथा जल प्रदूषण की वजह से इसका सीधा असर हमारे बालों पर पड रहा है।
भारत में इस दिन Launch होगा MOTOROLA का Moto G 5G, देखिये Specs, कीमत
लेकिन हकीकत तो यह है कि केमिकल पदार्थो के उपयोग से बाल मुलायम तो अवश्य हो जाते हैं लेकिन अन्य कई तरह की समस्याएं आ जाती है। तो वही कई बार तो बाल झड़ने भी लगते हैं।
Best Sellers in Health & Personal Care
बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू उपायों का उपयोग अधिक सुरक्षित
हमारा ध्यान घरेलू उपायों की ओर तब जाता है जब हमारे सिर से धीरे-धीरे कर बाल गायब होने लगते हैं। उसके बाद भी हमे यह नहीं मालूम की इन बालों की देखरेख हम अपने किचन में मौजूद पदार्थो से कर सकते है।
जानकारी के अनुसार नारियल तेल में नीबू मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम करता है।
तो वहीं अंडे में आलिव आयल मिलाकर लागने के कुछ देर बाद बाल धोने से लाभ मिलता है।
प्याज के रस को निकालकर बालों में मलने से बालों का जहां झडना कम होता है तो वही बाल काले भी होते हैं।