लाइफस्टाइल

Hair Care: ये Hair mask आपके रूखे और बेजान बालों में डाल देगा नई जान

Shailja Mishra | रीवा रियासत
12 Jan 2022 8:30 AM IST
Updated: 2022-01-12 03:00:23
Hair Care: ये Hair mask आपके रूखे और बेजान बालों में डाल देगा नई जान
x
शहद से बने हेयर मास्क के बहुत से फायदे हैं। यह बालों की जड़ों तक जाता है और उनको आवश्यक पोषण देता है।

Hair Care: अगर बाल रूखे और बेजान हो जाए तो उनको डीप कंडीशनिंग (Deep conditioning) जैसा ट्रीटमेंट देना चाहिए। हेल्दी और चमकदार बाल ना सिर्फ देखने में अच्छे लगते है, बल्कि आपकी सुंदरता को भी बढ़ाते हैं। बहुत से लोग अपने बालों की कंडीशनिंग के लिए कई तरह के हेयर मास्क का उपयोग करते हैं. आजकल बाजार में भी बहुत से रेडीमेड हेयर मास्क उपलब्ध है, जो आपके बालों की कंडीशनिंग करते हैं। लेकिन प्राकृतिक चीजों की बात ही कुछ और ही होती है। इससे आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता और बालों में लंबे समय तक जान बनी रहती है। तो आज हम आपको ऐसे ही हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को गहराई से पोषण (Nutrition) देगा और बालों को बनाएगा चमकदार और घना

लगाएं शहद का हेयर मास्क (Apply honey hair mask)

शहद प्रकृति द्वारा दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है यह ना सिर्फ स्वास्थ्यवर्धक होता है, बल्कि सौंदर्य की दृष्टिकोण से भी इसका अपना लाभ है। शहद का हेयर मास्क (Honey hair mask) बनाने के लिए एक चौथाई का आपको शहद लेना है और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाना है

पानी इतना होना चाहिए कि शहद थोड़ा सा पतला हो कि इसे बालों पर फैलाना काफी आसान हो जाए। अब अपने बालों को हल्का गीला कीजिए और शहद को बालों के स्कैल्प (Scalp) पर लगाएं। अच्छी तरह से लगाने के बाद अपने बालों का जूड़ा बना लीजिए और 30 से 40 मिनट तक इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगा दीजिए। उसके बाद इसे सादे पानी और शैंपू से धो लें। अगर आप हफ्ते में दो-तीन बार इस हेयर मास्क का प्रयोग करेंगे तो आप बदलाव खुद ही देखेंगे।

फायदे (Advantages)

शहद से बने हेयर मास्क (Hair mask) के बहुत से फायदे हैं। यह बालों की जड़ों तक जाता है और उनको आवश्यक पोषण (Nutrition) देता है। शहद लगाने से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं। बालों की ग्रोथ के लिए शहद का हेयर मास्क काफी फायदेमंद होता है। शहद से बना हेयर मास्क बालों पर नियमित लगाने से आपको हेयर स्पा (Hair spa) करवाने की भी जरूरत नहीं होगी।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story