- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- ठंड में रूम हीटर का...
लाइफस्टाइल
ठंड में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं? ये गलतियां हुईं तो अंधे हो जाएंगे, मौत भी हो सकती है
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
20 Dec 2022 4:39 PM IST
x
रूम हीटर के नुकसान: रूम हीटर का फायदा सिर्फ एक है, यह आपको ठंड से बचा लेता है मगर इसके नुकसान अनेक है
रूम हीटर के नुकसान: ठंड के मौसम में गांव के लोग अपने कमरे में सिगड़ी जालते हैं तो शहरी अपने कमरे में रूम हीटर रख लेते हैं. रूम हीटर का फायदा सिर्फ एक है ये आपको ठंड से बचा लेता है इसके नुकसान इतने हैं, जिन्हे जानने के बाद आप इसका इस्तेमाल ही बंद कर देंगे।
अंगीठी हो या रूम हीटर अगर वो बंद कमरे में है तो प्रत्यक्ष रूप से आपको नुकसान पहुंचता ही पहुंचता है. मार्केट में लोहे की रोड वाली अंगीठी, फैन हीटर, क्वार्ट्ज़ हीटर, ऑयल फील्ड रूम हीटर, रिडिएंट हीटर मिलते हैं. सभी का काम एक ही है लेकिन ये सभी आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं.
रूम हीटर के नुकसान
अगर आप अपने कमरे का टेम्प्रेचर गर्म रखने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आप की जान रिस्क में है. वृद्ध और बच्चों के लिए यह सबसे ज़्यादा घातक होता है.
- ऑक्सीजन की कमी: बंद कमरे में चाहे अंगीठी जली हो या फिर रूम हीटर, उस कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी। जिससे रूम में सोया हुआ व्यक्ति बेहोश हो सकता है और मर भी सकता है
- सांस की बीमारी: ऑक्सीजन की कमी होने से व्यक्ति को सांस की समस्या होती है. जैसे अस्थमा और एलर्जी
- स्किन प्रॉब्लम: हीटर से निकली गर्म हवा आपकी त्वचा को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाती है. चमड़ी सूखने लगती है और खुजली होती है
- सिर दर्द: रूम हीटर से सिर दर्द और नींद न आने की बीमारी होने लगती है
- आंखों को नुकसान होता है: आंखों की अच्छी सेहत तभी होती है जब इनमे नमि बनी रहती है. हीटर आपसपास की नमि को सोख लेता है. ऐसे में आंखे भी सूखने लगती हैं. जो संक्रमण के जोखिम को बढ़ा देता है. आप अंधे भी हो सकते हैं.
रूम हीटर का सही इस्तेमाल कैसे करें
- हीटर का इस्तेमाल करते वक्त कमरे के अंदर एक बर्तन में पानी भरकर रख दें।
- हीटर का टेम्प्रेचर ज्यादा न रखें और कुछ देर के बाद बंद कर दें
- ध्यान रखें कि कमरे में वेंटीलेशन हो
- बच्चों और बुजुर्गों के कमरे में हीटर का इस्तेमाल करने से बचें।
- हीटर के सामने कागज, लकड़ी या ऐसा कोई भी चीज न रखें, जो आसानी से आग पकड़ ले।
- हीटर चलाकर बिलकुल न सोएं
- हीटर वाले कमरे से तुरंत बाहर ठंड में न निकले।
- गैस हीटर की जगह ऑयल हीटर का इस्तेमाल करें ऑयल हीटर में तेल से भरी पाइप होती है, जिससे उस कमरे की हवा शुष्क नहीं होती है
Next Story