बिज़नेस

Royal Enfield के फैंस के लिए ये अच्छी खबर नहीं... पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:52 AM IST
Royal Enfield के फैंस के लिए ये अच्छी खबर नहीं... पढ़िए
x
अगर आप ROYAL ENFIELD को बेहद पसंद करते है और खरीदना चाहते है तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा AUTO कंपनिया वाहनों के दामों में बढ़ोतरी कर रही है

Auto Desk: अगर आप ROYAL ENFIELD को बेहद पसंद करते है और खरीदना चाहते है तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा। AUTO कंपनिया अपने टू व्हीलर वाहनों के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। ROYAL ENFIELD भी बढ़ा रही दाम।

हाल ही में Honda, Hero, Yamaha और Bajaj ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। वहीं इसी क्रम में अब Royal Enfield ने अपनी मोटरसाइकिल Himalayan और Royal Enfield Bullet 350 की कीमतों में बढ़ोतरी की है।कंपनी ने Himalayan मोटरसाइकिल पर 2,754 रुपये बढ़ाए हैं। जबकि Bullet 350 सीरीज की कीमतों में 2,755 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

भारत में लॉन्च हुई Huawei Watch 2e, जानिए कीमत और फीचर्स

कितने बढ़े दाम

इस बढ़ोतरी के बाद Bullet X 350 की कीमत अब 1,24,338 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,21,583 रुपये थी। वहीं Bullet 350 की कीमत अब 1,30,505 रुपये हो गई है जो कि पहले इसकी कीमत 1,27,750 रुपये थी। इसके अलावा Bullet 350 ES की कीमत अब 1,39,949 रुपये हो गई है जो कि पहले 1,37,194 रुपये थी।

कंपनी दे रही है यह ऑफर्स

वहीं बता दें कि अगर आप इन दिनों नई Royal Enfield मोटरसाइकिल 31 मई से पहले ऑनलाइन या फिर शोरूम के जरिए खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप 10 हजार रुपये की पोशाक, एक्सेसरीज और वारंटी हालिल कर सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पोशाक और एक्सेसरीज की खरीद पर आप 20 फीसदी की छूट भी पा सकते हैं। यही नहीं Royal Enfield कंपनी इस डील पर आपको एक हेल्मेट भी दे रही है। यह ऑफर्स कंपनी के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध है।

Redmi 8 को पछाड़ Samsung का ये Smartphone बना भारतीयों की पहली पसंद

Royal Enfield Meteor 350 में होगी यह सुविधा

रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield Meteor 350 पहला मॉडल होगा जिसमें यह सुविधा मिल सकती हैं। बता दें कि Meteor 350 को थंडरबर्ड की जगह रिप्लेस किया जा रहा है। बाइक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक की कीमत 1,68,550 रुपये रहने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल मोटरसाइकल J-प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें 346-499 सीसी की क्षमता वाला नया इंजन मिल सकता है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इस नई मोटरसाइकल के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होंगे। वहीं बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स मिलेंगे।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story