लाइफस्टाइल

कोरोना की वैक्सीन इस जानवर के खून से बन सकती हैं, वैज्ञानिकों ने किया दावा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
कोरोना की वैक्सीन इस जानवर के खून से बन सकती हैं, वैज्ञानिकों ने किया दावा
x
कोरोना की वैक्सीन इस जानवर के खून से बन सकती हैं, बैज्ञानिकों ने किया दावाजानवर से इंसान में फैलने वाले कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने के लिए अब

कोरोना की वैक्सीन इस जानवर के खून से बन सकती हैं, बैज्ञानिकों ने किया दावा

जानवर से इंसान में फैलने वाले कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने के लिए अब वैज्ञानिक जानवरों की ही मदद लेने की तैयारी में जुटे हैं. बेल्जियम के कुछ शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अमेरिका में पाई जाने वाली ऊंट की एक प्रजाति (लामा) के खून से कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार की जा सकती है.

'वीलाम्स इंस्टिट्यूट फॉर बायोटेक्नोलॉजी' के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि लामा के खून से कोरोना वायरस के कहर को बेअसर किया जा सकता है. कोविड-19 के फैमिली वायरस MERS और SARS के मामले में भी लामा के खून में मौजूद एंटीबॉडी प्रभावी साबित हुए थे.

अब ATM से भी फ़ैल रहा कोरोना, अगर पैसे निकलने जा रहे है तो रखे ये सावधानियाँ

हालांकि वह शोध एचआईवी की रिसर्च का एक हिस्सा था. रिसचर्स का कहना है कि लामा के एंटीबॉडीज इंसानों के एंटीबॉडीज की तुलना में काफी छोटे होते हैं.

छोटे एंटीबॉडीज होने की वजह से वायरोलॉजिस्ट खून में मौजूद छोटे अणुओं की मदद लेकर कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन या ड्रग बना सकते हैं. विज्ञान की भाषा में इसे नैनोबॉडी टेक्नोलॉजी कहते हैं.

दक्षिण कोरिया में हुए एक अन्य रिसर्च के मुताबिक, कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में नेवले की एक प्रजाति को भी उपयोग में लाया जा सकता है.

जर्नल सेल होस्ट एंड माइक्रोब में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेवले की प्रजाति पर कोविड-19 का असर बिल्कुल इसानों जैसा ही दिखाई देता है. इसलिए कोरोना का एंटी वायरस ड्रग तैयार करने में इसकी काफी मदद ली जा सकती है.

बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 24 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में अब तक करीब 40,000 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई है. इसके इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में लोगों की सबसे ज्यादा जान गई हैं.

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब बढ़कर 17,000 के पार हो चुका है, जबकि 500 स ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. चूंकि एक्सपर्ट का कहना है कि वायरस की चैन तोड़ने से ही इसका खात्मा किया जा सकता है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story