Honey Badger: छत्तीसगढ़ में मिला दुनिया का सबसे निडर प्राणी, छोटा होने के बावजूद शेर पर कर देता है हमला
World's Most Fearless Animal: दुनिया में तरह-तरह के खूंखार प्राणी है उनमें से एक है हनी बैजर (Honey Badger) । यह दुर्लभ प्राणी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker District) के एक गांव में पाया गया है। बताया जाता है कि यह दुनिया का सबसे निडर प्राणी है (World's Most Fearless Animal)।
बिना डरे शेर से करता है लड़ाई
वैसे तो शेर सबसे निडर प्राणी माना गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में मिला हनी बैजर सबसे छोटा और शेर व मगरमच्छ जैसे जानवरों से भी बिना डरे हुए लड़ाई करने माहिर है। यह जीव बिना डरे शेर से भी भिड़ जाता है. इसका कारण है कि इसके दांत और नाखून काफी तीखे और पैने होते हैं।
सड़क पर कर रहा था विचरण
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात एक किसान को सड़क किनारे हनी बैजर घूमता हुआ मिला था, वन विभाग ने इस जीव को अपने कब्जे में ले लिया है। वन विभाग के कर्मचारी इसकी देखरेख में जुटे है।
विलुप्त माना जाता है प्राणी
ब्लैक एंड व्हाइट हनी बैजर (Black And White Honey Badger) को प्रायः विलुप्त माना जाता है। कांकेर का कोटलभट्टी के जंगल का इलाका कांकेर, कोंडागांव और धमतरी जिला के अंतर्गत आता है. बपास में सीतानदी अभ्यारण्य होने से इस जानवर के आने की संभावना उक्त क्षेत्र से जताई जा रही है।
दूसरों के घर में बनाता है ठिकाना
बताया जाता है कि हनी बैजर प्रजाति सभी बैजर से ज्यादा निडर और शातिर होता है. हनी बैजर अपना घर नहीं बनाता है, यह सियार और लोमड़ी के घरों पर कब्जा करता है। इसके पैरों पर नुकीले और मजबूत नाखून होते हैं, जिसकी मदद से ये 20 से 30 फीट की सुरंग तक खोद सकता है. तथा यह जंगल में किसी से भी उलझने में नहीं कतराता है, व बिना सोचे-समझे हमला कर देता, कई बार देखा गया है हनी बैजर तब तक लड़ता है जब तक सामने वाला दुम-दबाकर भाग न जाये या फिर इसकी मृत्यु न हो जाये। इसीलिए इस जानवर से सभी डरते हैं।