- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कटनी
- /
- Katni News: जुआरियों...
Katni News: जुआरियों को पकड़ने जंगल में पुलिस का छापा, बीच जंगल में लगा रहे थे हार जीत का दांव
Katni / कटनी। जुआ भी अजीब लत है। जिसे लग जाय फिर उसे चैन नहीं मिलता। तभी तो जुआ लगाने वाले नए-नए ठिकाने ढूढते हैं। और पुलिस अपने मुखबिर तंत्र की मदत से जुआ के हर ठिकाने पर अपने दसतक देकर आरोपियों को पकड़ रही है। हाल में एक घटना सामने आई है। जहां पुलिस ने कटनी के ढीमरखेड़ा थान अंतर्गम शाहडाल नामक जंगल में छापा मारा हैं। शाहडाल बीच जंगल का इलाका है।
जहां जुआरी हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई में 11 जुआरी पकडाए हैं तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा जुआरी भागने में सफल हो गये।
पुलिस ने की कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की और जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मार दिया। इसके लिए एसडीओपी मेनका तिवारी तथा स्लीमनाबाद टीआई अजय बहादुर सिंह व टीम में शामिल अन्य लोगों ने मिलकर कार्रवाई की।
भागने लगे आरोपी
पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियो में हडकंप मच गया। पुलिस को सामने देख जुआरियों के होष उड गये। पुलिस ने 11 जुआरियों को पकडने में सफल रही। वहीं एक दर्जन से ज्यादा आरोपी भाग गये। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
दूसरे जिलों के आते थे जुआरी
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिरों की सूचना के आधार पर की। मुखबिरों ने बताया कि बीच जंगल में तिरपाल.लगाकर जुआ फड का संचालन किया जा रहा है। जहां दूसरे जिले के लोग आते है।