- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मध्य प्रदेश: रिश्वत...
मध्य प्रदेश: रिश्वत लेते पकड़ा गया कटनी का पटवारी, लोकायुक्त को देखते ही नोट निगल गया
कटनी पटवारी नोट खा गया: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रिश्वत लेते पकड़ा गया एक पटवारी घूस में मिले पैसों को खा गया. उसे पकड़ने के लिए आई लोकायुक्त की टीम देखती रह गई और पटवारी ने एक-एक नोट को चबा डाला और निगल गया. पटवारी ने पूरे 4500 रुपए निगल लिए, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां नोट निकलवाने के लिए उसे उल्टी करने के लिए कहा गया मगर सफलता नहीं मिली
MP का अज़ब-ग़जब पटवारी! लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते गजेंद्र सिंह को पकड़ा तो, वह पाँच सौ के 9 नोट चबाकर खा गये, बाद में डाक्टर ने निकाले, कटनी ज़िले की घटना.#MPNews #Patwari pic.twitter.com/IuSdmBF6HT
— Lokesh Rajput (@lokeshraj_news) July 25, 2023
मामला कटनी के बाड़खेड़ा गांव का है. जहां के रहने वाले चंदन सिंह लोधी ने जबलपुर लोकायुक्त से 10 जुलाई को पटवारी की शिकायत की थी. चंदन सिंह ने आरोप लगाया था कि गांव में उसके दादा की जमीन है, जिसका सीमांकन करना है, इसके बदले पटवारी गजेंद्र सिंह 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
कटनी का पटवारी रिश्वत की नोट खा गया
इस शिकायत के बाद लोकायुक्त ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सोमवार को लोकायुक्त की टीम कटनी पहुंची। यहां रिश्वत देने के लिए शिकायतकर्ता चंदन सिंह को बुलाया गया और उसे 500 के 9 नोट दिए गए. जैसे ही चंदन सिंह ने पटवारी के हाथ में रिश्वत दी वैसे ही लोकायुक्त पहुंच गई.
पटवारी ने जैसे ही लोकायुक्त को देखा उसने तुरंत रिश्वत की रकम को मुंह में डाल लिया और उन्हें चबाना शुरू कर दिया। लोकायुक्त उसे नोट लेते रंगेहाथ नहीं पकड़ पाई. लेकिन नोटों के कुछ टुकड़े पुलिस को मिल गए. पटवारी गजेंद्र सिंह ने उन नोटों को निगल लिया, पुलिस उसे हॉस्पिटल ले गई जहां उससे उल्टी करवाने की कोशिश की गई मगर पटवारी ने उल्टी नहीं की.
लेकिन लोकायुक्त ने तो उसे घूस लेते देख ही लिया था, इसी लिए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया