- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कटनी
- /
- Katni: जीआरपी ने पकड़े...
कटनी
Katni: जीआरपी ने पकड़े 7 करोड़ के गहने, 3 गिरफ्तार
Suyash Dubey | रीवा रियासत
23 Jun 2021 4:31 PM IST
x
Katni / कटनी। कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 14 किलो सोने के आभूषण जब्त किये है। जब्त सोना की बाजार मूल्य 7 करोड़ बताई जा रही है। सोना लेकर स्टेशन पहुचे तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है।
Katni / कटनी। कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 14 किलो सोने के आभूषण जब्त किये है। जब्त सोना की बाजार मूल्य 7 करोड़ बताई जा रही है। सोना लेकर स्टेशन पहुचे तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि तीनो युवक सूरत के रहने वाले है। जीआरपी पुलिस जहाँ युवको से सोना को लेकर पूछताछ कर रही है वही आभूषणों से संबंधित कागजों की जांच भी कर रही है।
गुजरात की ट्रेन से पहुचे युवक
दरअसल तीनों युवक गुजरात से आने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटनी रेलवे स्टेशन पर उतरे थे।
गश्त कर रही जीआरपी को तीनों युवक संदिग्ध लगे और पुलिस ने समय गंवाये बिना उन्हे पकड़ कर तलाशी ली तो भारी मात्रा में सोना हाथ लगा, जिसे देखकर पुलिस कर्मियों के होष उड़ गये।
पुलिस को संदेह है कि सोना कही स्मगलिंग का तो नही है। जिसके चलते वह जांच कर रही हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।
TagsKatni News
Next Story