कटनी

कटनी: पेड़ से टकराई कार, दो मृत तीन घायल

Satna Madhya Pradesh
x
कटनी: जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में बीती रात कार पेड़ से टकरा गई।

कटनी: जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में बीती रात कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के कारण कार में सवार दो युवकों की जहां मौत हो गई वहीं तीन युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि झिंझरी में बीती रात तेज गति में जा रही कार पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाने की व्यवस्था की।

बताया गया है कि अस्पताल पहुंचे घायलों में से दो युवकों को जहां चिकित्सकां ने मृत घोषित कर दिया वहीं तीन युवकां को चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में भर्ती कर उनका ईलाज चिकित्सकां द्वारा किया जा रहा है।

मृतक और घायल

दुर्घटना में जिन दो युवकों की मृत्यू हुई है उसमें भट्टा मोहल्ला निवासी श्रजल पुत्र राजेन्द्र शुक्ला और गायत्री नगर निवासी योगेश पुत्र संजय तिवारी 22 वर्ष शामिल है। घायलों में गायत्री नगर निवासी अमन पुत्र पीके शर्मा 21 वर्ष, राज पुत्र बब्लू यादव 24 वर्ष, और दीपक सरोठे 23 वर्ष बताए गए हैं।

Next Story