- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कटनी
- /
- विंध्य को एक और सौगात,...
विंध्य को एक और सौगात, कटनी-बरगवां मेमू ट्रेन शुरू
यात्रियों के सुविधा को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Railway Division) द्वारा बुधवार से मंडल में 18 कोचों की एक और नई मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मेमू ट्रेन कटनी स्टेशन (Katni Station) से प्रारंभ होकर बरगवां स्टेशन (Bargawan Station) (सिंगरौली) तक जाएगी एवं उसी दिन वापस कटनी आएगी। बुधवार 15 सितंबर से ट्रैन की सेवा शुरू हो गई है। प्रातः 6 बजे स्पेशल मेमू ट्रेन नंबर 06623 (MEMU Train No. 06623) बरगांवा के लिए रवाना हुई तो यात्रियों के चेहरे खिल उठे। ट्रैन चलने से यात्री बेहद खुश हैं।
जबलपुर मंडल में चलने वाली मेमू ट्रेनों को लेकर यात्रियों में बहुत खुशी है।@wc_railway @gmwcrailway @RailMinIndia pic.twitter.com/JRsNLlZeIw
— DRM JABALPUR (@drmjabalpur) September 15, 2021
यह होंगे स्टेशन :
यह ट्रेन मार्ग में 25 स्टेशनों खन्ना बंजारी, विजय सोता, व्यवहारी, जोवा, गजरा बहरा आदि पर रुकते हुए बरगवां दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में बरगवां से दोपहर 13: 45 बजे चलकर उक्त मार्ग से होते हुए मेमू ट्रेन कटनी में रात 20:10 बजे आएगी।
जबलपुर रेल मंडल की चौथी मेमो ट्रैन
18 कोचों की यह मेमो ट्रेन इस क्षेत्र की पहली तथा मंडल की चौथी मेमू ट्रेन रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे कोविड 19(COVID-19) के नियमो के पालन कर इस मेमू ट्रेन में आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा करें।