महिला अग्निवीर की निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट से जानें आवेदन प्रक्रिया, फिजिकल पैरामीटर्स, ऐज लिमिट समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
Mahila Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत लड़कियों को भी अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर है। भारतीय थल सेना द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत महिला अग्निवीरों की भर्ती की जानी है। महिला अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। यदि आपका भी भारतीय सेना में नौकरी पाने का सपना है तो इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।
महिला अग्निवीर वैकेंसी पद
अग्निपथ स्कीम के तहत महिलाओं को भी भारतीय सेना में नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए महिला अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गई है। भारतीय थल सेना द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक महिलाओं के लिए अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी, टेक्निकल (एविएशन/अम्युनिशन एग्जामिनर), क्लर्क/स्टोर, कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन दसवीं पास और आठवीं पास पदों पर भर्ती हो सकती है।
महिला अग्निवीर वैकेंसी क्वालिफिकेशन
भारतीय थल सेना की इस वैकेंसी के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए यह योग्यता निर्धारित की गई है। जिसमें महिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी (मिलिट्री पुलिस) के लिए कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होगा तो ड्राइवर पद के लिए वरीयता प्रदान की जाएगी।
महिला अग्निवीर वैकेंसी एज लिमिट
भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत लड़कियां भी अग्निवीर बन सकती हैं। महिला अग्निवीर बनने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष 5 माह से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं डिफेंस पर्सन की वीरांगनाओं के लिए यह आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।
महिला अग्निवीर वैकेंसी फिजिकल पैरामीटर्स व फिटनेस
महिला अग्निवीर वैकेंसी के लिए लड़कियों का यह शारीरिक मापदण्ड होना चाहिए। उनकी लंबाई 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसमें भारतीय गोरखा अभ्यर्थियों को चार सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सीना कम से कम पांच सेंटीमीटर फूलना चाहिए। वजन भी आर्मी के मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार होना चाहिए। इस वैकेंसी के लिए महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस भी लिया जाएगा। जिसमें उन्हें 1.6 किलोमीटर की दौड़ के लिए 7 मिनट 30 सेकंड का समय निर्धारित रहेगा। जबकि 3 फीट ऊंची कूद और 10 फीट लंबी कूद से भी गुजरना होगा।
महिला अग्निवीर वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
भारतीय थल सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत महिला अग्निवीरों की भर्ती की जानी है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा, जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इस वैकेंसी के लिए 17 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकेंगे।