Jobs

CUET UG Exam 2023: सीयूईटी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप कब होगी जारी, कैसे कर सकेंगे डाउनलोड यहां पर जानें

Sanjay Patel
18 April 2023 1:40 PM IST
CUET UG Exam 2023: सीयूईटी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप कब होगी जारी, कैसे कर सकेंगे डाउनलोड यहां पर जानें
x
CUET UG Exam 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (सीयूईटी यूजी 2023) परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द जारी किए जाने की तैयारी है। यह स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी।

CUET UG Exam 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (सीयूईटी यूजी 2023) परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द जारी किए जाने की तैयारी है। यह स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी। जिसको एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी डाउनलोड कर परीक्षा सिटी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट Cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।

सीयूईटी यूजी एग्जाम डेट

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (सीयूईटी यूजी 2023) परीक्षा का आयोजन 21 मई से किया जाएगा। यह परीक्षाएं 31 मई के बीच संचालित की जाएंगी। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। सीयूईटी एग्जाम में इस बार 200 से अधिक विश्वविद्यालय शामिल हो रहे हैं।

सीयूईटी यूजी एग्जाम मोड

सीयूईटी यूजी एग्जाम 2023 का आयोजन मई माह में किया जाएगा। जिसके लिए विभिन्न शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। जिसकी स्लिप जल्द जारी की जा रही है। इस एग्जाम का आयोजन तीन पॉलियों में होगा। एनटीए की ओर से इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों की भी व्यवस्था राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा की गई है। पिछली बार परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों को तकनीकी खामियों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते इस बार अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यदि किसी परीक्षा केन्द्र में तकनीकी खराबी सामने आती है तो परीक्षार्थियों को अतिरिक्त बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में भेज दिया जाएगा। जहां पर वह अपनी परीक्षा दे सकेंगे।

सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड प्रोसेस

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी एग्जाम 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी। जिसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट Cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें। जिसके बाद एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी। जिसका प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी अपने पास रखने के साथ ही परीक्षा सिटी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Next Story