Jobs

Vodafone-Idea Government Jobs: युवाओ के लिए सुनहरा मौका, सरकारी नौकरी की तैयारी कराएगा वोडाफोन-आईडिया

Vodafone-Idea Government Jobs: युवाओ के लिए सुनहरा मौका, सरकारी नौकरी की तैयारी कराएगा वोडाफोन-आईडिया
x
Vodafone-Idea युवाओ को Government Jobs की तैयारियां कराएगा.

नई दिल्ली: वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. हाल ही में युवाओ के लिए VI ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी टेलीकॉम सर्विस देने के साथ ही अब लोगों को सरकारी नौकरी (Vodafone-Idea Government Jobs) की तैयारी भी कराएगी. बता दे की जॉब प्लटफॉर्म Apna, इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म Enguru और सरकारी परीक्षा की तैयारी कराने वाली प्लेटफॉर्म Pariksha के साथ पार्टनरशिप की है.

जानकारी के मुताबिक VI ने बताया की जॉब प्लेटफॉर्म Apna के साथ साझेदारी करने पर वो कस्टमर्स को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और उन्हें अन्य कैंडिडेट्स के मुकाबले प्लेटफॉर्म पर नौकरियों के लिए विजिबिलिटी मिलेगी.

उन्होंने बताया कि हमारे कस्टमर्स को अंग्रेजी सीखने वाले प्लेटफॉर्म Enguru पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा संचालित अनमिलिटेड इंटरैक्टिव लाइव क्लासेज का 14 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा. इसके बाद वह प्लेटफॉर्म पर 15-25 फीसदी के डिस्काउंट पर इन कोर्सेज का फायदा उठा सकते हैं. इसी तरह, Vi Jobs & Education केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को Pariksha पर एक महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देगा. इसमें 150 से अधिक परीक्षाओं के लिए असीमित मॉक टेस्ट भी शामिल होंगे. फ्री ट्रायल के बाद यूजर्स को हर साल 249 रुपये की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story