Jobs

University Recruitment: कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, ₹ 38,400 तक मिलेगी सैलरी, यह होनी चाहिए योग्यता

Sanjay Patel
15 May 2023 1:23 PM IST
University Recruitment: कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, ₹ 38,400 तक मिलेगी सैलरी, यह होनी चाहिए योग्यता
x
University Recruitment: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों की राहत भरी खबर है। कृषि विश्वविद्यालय ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

University Recruitment: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों की राहत भरी खबर है। कृषि विश्वविद्यालय ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत लेखापाल, गार्डनर, चालक आदि पदों पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए दसवीं से लेकर ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी बिहार कृषि विश्वविद्यालय के लिए निकाली गई है।

कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी डिटेल्स

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कुल 147 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यह पद नॉन-टीचिंग के बताए गए हैं। जिसमें लेखापाल, गार्डनर, चालक आदि पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाना होगा, जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन 19 मई तक कर सकेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई नॉन टीचिंग वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि अभ्यर्थियों कि न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के तहत रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद भरे हुए आवेदन को आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर इस पते पर भेजना होगा - प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर-813210, इस पते पर आवेदन 5 जून तक पहुंच जाना चाहिए।

कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी आवेदन शुल्क व सैलरी

कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए देने होंगे। जबकि रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। इस वैकेंसी में चयन के बाद अभ्यर्थियों को 34 हजार 800 रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Next Story