Jobs

High Court Vacancy 2023: हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें

Sanjay Patel
3 March 2023 1:27 PM IST
High Court Vacancy 2023: हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें
x
Odisha Highcourt Recruitment 2023: हाईकोर्ट उड़ीसा में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां सेक्शन ऑफिसर के रिक्त पदों को भरा जाना है।

Odisha Highcourt Recruitment 2023: हाईकोर्ट उड़ीसा में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां सेक्शन ऑफिसर के रिक्त पदों को भरा जाना है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म उड़ीसा हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है।

हाईकोर्ट वैकेंसी पद

उड़ीसा हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 199 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) पदों के लिए निकाली गई है। कुल पदों में 67 पद अनारक्षित बताए गए हैं। जबकि 34 पद एसईबीसी के लिए, 77 पद अनुसूचित जनजाति और 21 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं।

हाईकोर्ट वैकेंसी क्वालिफिकेशन

इस वैकेंसी में योग्य अभ्यर्थी ही अपना आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्हें कम्प्यूटर अप्लीकेशन का ज्ञान होना भी अनिवार्य किया गया है।

हाईकोर्ट वैकेंसी एज लिमिट व एग्जाम फीस

एएसओ पद के लिए 21 से 32 साल के बीच के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

हाईकोर्ट वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

उड़ीसा हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा देनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा 150 नंबर की रहेगी। जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय दो घंटे निर्धारित रहेगा। परीक्षा में 0.5 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी रहेगी। हर प्रश्न के लिए एक नंबर निर्धारित होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 300 नंबरों के लिए रहेगी। मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टिव रहेगी। जिसके बाद 100 नंबर की कम्प्यूटर अप्लीकेशन की परीक्षा देनी होगी। जिसमें 50 नंबर का प्रैक्टिकल और 50 नंबर की थ्योरी रहेगी।

Next Story