Jobs

IIT Indore Recruitment 2023: आईआईटी इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

Sanjay Patel
8 April 2023 5:15 PM IST
IIT Indore Recruitment 2023: आईआईटी इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
x
IIT Indore Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां पर असिस्टेंट प्रोफेसरों पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

IIT Indore Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां पर असिस्टेंट प्रोफेसरों पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iiti.ac.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम 21 अप्रैल निर्धारित की गई है।

आईआईटी इंदौर वैकेंसी डिटेल्स व क्वालिफिकेशन

आईआईटी इंदौर द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 34 खाली पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यह पद असिस्टेंट प्रोफेसर के पद बताए गए हैं। जिसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है।

आईआईटी इंदौर वैकेंसी एज लिमिट व सिलेक्शन प्रोसेस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। तब वह इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे।

आईआईटी इंदौर वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट iiti.ac.in पर जाना होगा। जहां पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं। यहां पर संबंधित पद के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां मांगे गए समस्त डिटेल्स दर्ज करें। दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 21 अप्रैल तक किए जा सकेंगे

आईआईटी इंदौर वैकेंसी सैलरी

चयनित अभ्यर्थियों को सहायक प्रोफेसर ग्रेड 1 पद के लिए हर माह न्यूनतम 1,01,500 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी। जबकि सहायक प्रोफेसर ग्रेड 2 के लिए हर महीने 70,900 रुपए सैलरी दी जाएगी। इस वैकेंसी में भारत सरकार के नियमों के अनुसार डीए, एचआरए और परिवहन भत्ते भी चयन होने के बाद दिए जाएंगे।

Next Story