Jobs

EXIM Bank Recruitment 2023: एग्जिम बैंक में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व कब तक कर सकते हैं आवेदन जान लें

Sanjay Patel
18 Jan 2023 12:55 PM IST
EXIM Bank Recruitment 2023: एग्जिम बैंक में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व कब तक कर सकते हैं आवेदन जान लें
x
EXIM Bank Recruitment 2023: भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एग्जिम बैंक) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जिम बैंक में भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी।

EXIM Bank Recruitment 2023: भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एग्जिम बैंक) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जिम बैंक में भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी निर्धारित की गई है।

एग्जिम बैंक वैकेंसी डिटेल्स

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई है। एग्जिम बैंक में कम्प्लायंस के 2 पद, एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस के 1 पद, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 6 पद, ग्रिड एमएएस का 1 पद, एचआर के 2 पद, रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफिसर के 2 पद, लोन ऑपरेशन्स एंड लोन मॉनिटरिंग के 4 पद बताए गए हैं। जबकि लीगल 3एसएसजी के 6 पद, रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप के 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

एग्जिम बैंक वैकेंसी चयन प्रक्रिया

भारतीय निर्यात-आयात बैंक में ऑफिसर पदों पर भर्ती की जानी है यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 30 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदकों के एग्जिम बैंक में ऑफिसर पदों पर भर्ती प्रक्रिया के पहले आवेदनों की स्क्रीनिंग होगी। जिसके पश्चात उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

एग्जिम बैंक वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

एग्जिम बैंक में ऑफिसर पदों की भर्ती विभिन्न विभागों के लिए जानी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के यह शुल्क 600 रुपए अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस व महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।

Next Story