Jobs

JMI Recruitment 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया में नॉन टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए योग्यता

Sanjay Patel
21 May 2023 12:28 PM IST
JMI Recruitment 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया में नॉन टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए योग्यता
x
JMI Recruitment 2023: केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार यह पद नॉन टीचिंग कैटेगरी के बताए गए हैं।

JMI Recruitment 2023: केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार यह पद नॉन टीचिंग कैटेगरी के बताए गए हैं। जिसमें डिप्टी रजिस्ट्रार, सेक्शन ऑफिसर सहित अन्य पद शामिल हैं। यहां कुल 241 पदों को भरा जाना है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड पर करने होंगे। आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।

Jamia Millia Islamia Vacancy Details:

JMI Vacancy 2023 जामिया मिलिया इस्लामिया में कुल 241 नॉन टीचिंग पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें डिप्टी रजिस्ट्रार के 2 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार 4 पद, सेक्शन ऑफिसर 4 पद, असिस्टेंट 6 पद, अपर डिवीजन क्लर्क 10 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क 70 पद, एमटीएस 60 पद, प्राइवेट सेक्रेटरी 1 पद, पर्सनल असिस्टेंट 8 पद, स्टेनोग्राफर 19 पद, लैंड रिकॉर्ड सुपरिंटेंडेंट 1 पद, लैंड रिकॉर्ड कीपर 1 पद, प्रोफेशनल असिस्टेंट 1 पद, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट 8 पद, असिस्टेंट कंजरर्वेशनिस्ट 1 पद, लाइब्रेरी अटेंडेंट 3 पद, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट 1 पद, सिक्योरिटी असिस्ेंटट का 1 पद शामिल है। जबकि टेक्निकल असिस्टेंट 6 पद, लैब असिस्टेंट 4 पद, लैब अटेंडेंट 2 पद, सीनियर स्टेटिकल असिस्टेंट 1 पद, कुक 1 पद, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सिविल 1 पद, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल 6, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल 2 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन 1 पद, स्पोर्ट्स कोच 1 पद, इंस्ट्रक्टर, उर्दू करेस्पॉन्डेंट कोर्स 1 पद, इवैल्यूएटर उर्दू करेस्पॉन्डेंट के लिए 1 पद हैं।

Jamia Millia Islamia Vacancy Qualification:

केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया JMI Vacancy 2023 में विभिन्न नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जेएमआई द्वारा जारी किए गए भर्ती विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पीजी डिग्री/बैचलर/12वीं पास/बीई/बीटेक कम्प्यूटर साइंस में किया होना चाहिए।

Jamia Millia Islamia Vacancy Application Process:

JMI Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे। आवेदन पते पर भेजना होगा। निर्धारित पते पर आवेदन फॉर्म 31 मई तक पहुंच जाने चाहिए। इन पदों के लिए भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग, दूसरी मंजिल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, जामिया नगर, नई दिल्ली - 110025 में तय पैटर्न में आवेदन किया जा सकता है।

Next Story