Jobs

AIIMS Recruitment 2023: एम्स में 3000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई फटाफट जानें

Sanjay Patel
18 April 2023 1:15 PM IST
AIIMS Recruitment 2023: एम्स में 3000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई फटाफट जानें
x
AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां 3 हजार से अधिक पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां 3 हजार से अधिक पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है।

एम्स वैकेंसी डिटेल्स

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3 हजार 55 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके तहत एम्स जयपुर में अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। एम्स में यह वैकेंसी नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए निकाली गई है। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एम्स वैकेंसी क्वालिफिकेशन

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी चाहिए। उनके किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग अथवा बीएससी नर्सिंग डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही भारती अथवा किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

एम्स वैकेंसी एज लिमिट व सैलरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इस वैकेंसी में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 5 मई 2023 के आधार पर की जाएगी। इस वैकेंसी में चयन होने के पश्चात पे-लेवल 7 के अनुसार 44 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

एम्स वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

नर्सिंग ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा। जहां वेबसाइट के होम पेज पर Recruitments के लिंक पर जाएं। इसके पश्चात AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-2023) के लिंक पर क्लिक करें। यहां पर अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर जाएं। जहां पर मांगी गई समस्त जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके पश्चात आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।

एम्स वैकेंसी आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 3000 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को यह शुल्क 2400 रुपए अदा करना होगा।

Next Story