BLRC Recruitment 2023: राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 10 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें
BLRC Recruitment 2023: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग (बीएलआरसी) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां 10 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें अमीन, विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी सहित अन्य पद शामिल हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है।
बीएलआरसी वैकेंसी डिटेल्स
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग में कुल 10 हजार 101 पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें अमीन, विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी और कानूनगो के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं।
बीएलआरसी वैकेंसी क्वालिफिकेशन
इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी पद के लिए एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त और संबंधित राज्यों के एसबीटीई रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और सरकारी, रजिस्टर्ड गैर सरकारी संगठनों में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जबकि विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पद के लिए संबंधित राज्यों के एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित और एसबीटीई रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा और सरकारी, रजिस्टर्ड गैर सरकारी संगठनों में न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। वहीं विशेष सर्वेक्षण अमीन पद के लिए एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित और संबंधित राज्यों के एसबीटीई रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
बीएलआरसी वैकेंसी एज लिमिट
बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 31 वर्ष होनी चाहिए। जबकि विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए 18 से 31वर्ष, विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए 18 से 31 वर्ष आयु होनी चाहिए। इसके साथ ही स्पेशल सर्वे क्लर्क पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 31 वर्ष निर्धारित की गई है।
बीएलआरसी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा। जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। यूआर, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 800 रुपए देना होगा। जबकि एससी, एसटी और डीक्यू अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।
बीएलआरसी वैकेंसी सैलरी
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी पद पर चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 59 हजार रुपए के साथ ही अन्य भत्ता हर महीने प्रदान किया जाएगा। विशेष सर्वेक्षण अमीन पद के लिए 31 हजार रुपए के साथ अन्य भत्ता, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पद के लिए 36 हजार के साथ अन्य भत्ता और स्पेशल सर्वे क्लर्क पद पर चयन होने के बाद 25 हजार रुपए के साथ ही अन्य भत्ता हर माह देय होगा।