
MRPL Recruitment 2023: मैंगलोर रिफाइनरी में निकली वैकेंसी, ₹86,400 तक मिलेगी सैलरी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन व एज लिमिट

MRPL Recruitment 2023: ओएनजीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह वैकेंसी नॉन मैनेजमेंट कैडर पदों के लिए है। जिसके तहत कुल 50 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। 43 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थियों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mrpl.co.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित की गई है।
MRPL Recruitment 2023 Vacancy Details:
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) में नॉन मैनेजमेंट कैडर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत कुल 50 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। केमिकल में 19 पद, इलेक्ट्रिकल में 05 पद, मैकेनिकल के लिए 19 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि केमिस्ट्री में 01, ड्रॉफ्ट्समैन के लिए 01, सेक्रेटरी के 05 पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं।
MRPL Vacancy 2023 Educational Qualification:
एमआरपीएल में निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए केमिकल के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्ष का केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी/डिप्लोमा इन पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी/डिप्लोमा इन पॉलिमर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी/डिप्लोमा इन रिफाइनरी इंजीनियरिंग होना चाहिए। जबकि इलेक्ट्रिकल के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा। मैकेनिकल के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा। केमिस्ट्री के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ केमिस्ट्री/एनालिटिकल केमिस्ट्री/इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री/पॉलिमर केमिस्ट्री/एप्लाइड में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) की डिग्री होनी चाहिए। ड्रॉफ्ट्समैन के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा और ऑटोकैड सॉफ्टवेयर में कोर्स पूरा करने का सटिफिकेट। सेक्रेटरी के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
MRPL Recruitment 2023 Age Limit:
वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा यूआर/ईडब्ल्यूएस 28 वर्ष, ओबीसी (एनसीएल) 31 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति 33 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी (यूआर/ईडब्ल्यूएस) के लिए 38 साल होनी चाहिए। जबकि पीडब्ल्यूबीडी (ओबीसी एनसीएल) के लिए 41 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) के लिए 43 वर्ष होनी चाहिए।
MRPL Vacancy 2023 How to Apply:
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mrpl.co.in पर जाना होगा। जहां वह 16 जून तक अप्लाई कर सकेंगे। इस वैकेंसी में सिलेक्ट होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर 86 हजार 400 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।