Jobs

Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में निकली वैकेंसी, 88 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी, फटाफट जानें पद और योग्यता

Sanjay Patel
28 April 2023 1:50 PM IST
Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में निकली वैकेंसी, 88 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी, फटाफट जानें पद और योग्यता
x
Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यहां विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यहां विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। शॉर्ट सर्विस कमीशन ने इंडियन नेवी में ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है।

इंडियन नेवी वैकेंसी डिटेल्स

इंडियन नेवी में कुल 242 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें सामान्य सेवा के 50 पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के 10 पद, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (एनएओओ) के 20 पद, पायलट के 25 पद, रसद के 30 पद, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (एनएआईसी) के 15 पद शामिल हैं। वहीं शिक्षा के 12 पद, इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा जीएस) के 60 पद और विद्युत शाखा (सामान्य सेवा जीएस) के 60 पद बताए गए हैं।

इंडियन नेवी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

सामान्य सेवा पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी सब्जेक्ट से बीई-बीटेक होना चाहिए। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए बीई-बीटेक (इंजीनियरिंग), नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर के लिए बीई-बीटेक (अनुशासन), पायलट के लिए बीई-बीटेक (अनुशासन), रसद के लिए बीएससी, बीकॉम, पीजी, एमबीए, एमसीए होना चाहिए। जबकि नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर के लिए बीई-बीटेक (प्रासंगिक अनुशासन), शिक्षा के लिए बीई-बीटेक, एमटेक, एमएससी (प्रासंगिक अनुशासन), इंजीनियरिंग शाखा के लिए बीई-बीटेक (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन), विद्युत शाखा के लिए बीई-बीटेक (प्रासंगिक इंजीनियर अनुशासन) होना चाहिए।

इंडियन नेवी वैकेंसी एज लिमिट व सैलरी

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन रिटेन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन होने पर 34 हजार रुपए से लेकर 88 हजार रुपए तक हर माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

इंडियन नेवी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Join By SSC का ऑप्शन मिलेगा। यहां Navy SSC Entry Session January 2024 के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रखते सकते हैं।

Next Story