Jobs

UPSRTC Recruitment 2023: उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
24 Jan 2023 12:29 PM IST
UPSRTC Recruitment 2023: उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
UPSRTC Recruitment 2023: उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत विभिन्न जिलों में कंडक्टर के पद पर भर्ती की जानी है।

UPSRTC Recruitment 2023: उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत विभिन्न जिलों में कंडक्टर के पद पर भर्ती की जानी है। जिसे संविदा के आधार पर थर्ड पार्टी (एसएस इंटरप्राइजेज) मोड में किया जाएगा। उक्त भर्ती उत्तरप्रदेश सरकार के सेवा योजन पोर्टल के माध्यम से होगी। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गई है।

यूपीएसआरटीसी वैकेंसी पद

पोर्टल पर जारी किए सूचना के मुताबिक यूपीएसआरटीसी में विभिन्न जिलों में कंडक्टर के पदों पर भर्ती की जानी है। उपरोक्त वैकेंसी के लिए कुल 625 पद रिक्त बताए गए हैं। प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर और मिर्जापुर जिलों में कुल 265 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जबकि सहारनपुर जिले के लिए 360 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएसआरटीसी वैकेंसी योग्यता

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर पद के लिए अभ्यर्थी के यह योग्यता होनी आवश्यक है। जिसमें उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ अभ्यर्थियों के पास कम्प्यूटर काम्पिटेंसी सर्टिफिकेट (सीसीसी) होना भी अनिवार्य किया गया है।

यूपीएसआरटीसी वैकेंसी आयु सीमा

यूपीएसआरटीसी वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों के लिए जो आयु सीमा का निर्धारण किया गया है उसमें जिले के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 से 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यूपीएसआरटीसी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

उपरोक्त वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी यूपी सेवा योजन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए आनलाइन अप्लीकेशन फार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिसके तहत अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स से लाग इन करके आवेदन फार्म सबमिट कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी 20 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी यूपी सेवा योजन पोर्टल पर जाकर 28 जनवरी तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

Next Story