Jobs

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
20 Dec 2022 1:21 PM IST
DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने वैकेंसी निकाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने वैकेंसी निकाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

डीयू वैकेंसी डिटेल्स

डीयू द्वारा भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार कई विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पद रिक्त बताए गए हैं। जबकि इकोनॉमिक्स के 15 पद, इंग्लिश का 01 पद, एनवायरमेंटल साइंस का 02 पद, मैथमेटिक्स के 03 पद, पॉलिटिकल साइंस के 01 और कम्प्यूटर साइंस के 01 पद के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

डीयू वैकेंसी के लिए योग्यता

दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 80 पदों के लिए आवेदन अभ्यर्थियों से आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही नेट या स्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही अभ्यर्थी के पास पीएचडी की डिग्री भी होनी चाहिए।

डीयू वैकेंसी आवेदन शुल्क

डीयू भर्ती का नोटिफिकेशन अभ्यर्थी श्रीराम कॉलेज की वेबसाइट या दिल्ली यूनिवर्सिट की साइट पर जाकर देख सकते हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के साथ ही महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी। यदि अभ्यर्थी एक से अधिक पदो ंके लिए आवेदन करते हैं तो अलग-अलग पदों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ एकेडमिक सर्टिफिकेट और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट ओरिजनल ले जाना होगा। वहीं सर्टिफिकेटों की एक सेट छायाप्रति भी ले जानी होगी।

Next Story