Teachers Recruitment 2023: टीचर पदों के लिए निकली वैकेंसी, कौन अभ्यर्थी रखते हैं पात्रता, कैसे होगा चयन जान लें
Teachers Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती की जानी है। यहां 48 हजार पद रिक्त बताए गए हैं जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। रीट पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
टीचर्स वैकेंसी पोस्ट
राजस्थान शिक्षा विभाग में जिन पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है उसमें प्राइमरी स्कूल टीचर के 21 हजार पद हैं। जबकि टीचर लेवल-2 हिंदी के 3176 पद, टीचर लेवल-2 पंजाबी के 272, टीचर लेवल-2 संस्कृत के 1808, टीचर लेवल-2 उर्दू के 806, टीचर लेवल-2 सोशल स्टडीज के 4172, टीचर लेवल-2 सिंधी के 9, टीचर लेवल-2 अंग्रेजी के 8782 और टीचर लेवल-2 साइंस-मैथ के 7435 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
टीचर्स वैकेंसी पदों का आरक्षण
टीचर वैकेंसी के लिए सामान्य अनारक्षित पद 55 प्रतिशत नाॅन टीएचसी, 36 प्रतिशत टीएसपी, अनुसूचित जाति, ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55 प्रतिशत, समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए 50 प्रतिशत, सहरिया जनजाति के लिए 36 प्रतिशत, दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं।
टीचर्स वैकेंसी भर्ती प्रक्रिया
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के कुल 48 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें लेवल-1 में 21 हजार और लेवल-2 के अंतर्गत 27 हजार पद शामिल हैं। दोनों लेवलों के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा केवल पात्रता के लिए जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा। 29 सितम्बर को पास हुए अभ्यर्थियों के सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा विषय के आधार पर होगी। बताया गया है कि इस बार लेवल-1 और लेवल-2 के 9 पारियों में 9 पेपर होंगे।
टीचर्स वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षा में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की साइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षकों की भर्ती पंचायत राज अधिनियम के तहत की जा रही है इसलिए इस भर्ती में 40 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। परीक्षा के बाद कट आफ के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।