Jobs

Rajasthan Recruitment 2023: सूचना सहायक के पदों पर निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें

Sanjay Patel
27 Jan 2023 12:38 PM IST
Rajasthan Recruitment 2023: सूचना सहायक के पदों पर निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें
x
Rajasthan Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेश में सूचना सहायक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह कुल 2730 पदों पर भर्ती की जानी है।

Rajasthan Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेश में सूचना सहायक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह कुल 2730 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन किया जा सकता है। अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट के साथ ही दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है।

सूचना सहायक वैकेंसी योग्यता

सूचना सहायक वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर टेक्नोलाली, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, कम्प्यूटर साइंस और तकनीकी या इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन, आईटी में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। इसके साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी में प्रति मिनट कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को हिंदी की देवनागरी लिपि में कार्य करने में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।

सूचना सहायक वैकेंसी आयु सीमा

सूचना सहायक वैकेंसी पदों के लिए अभ्यर्थियों की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में शासन की गाइड लाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को छूट भी प्रदान की जाएगी।

सूचना सहायक वैकेंसी आवेदन शुल्क

उपरोक्त वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी ई-मित्र, कियोस्क या अन सुविधा केन्द्र के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के दौरान जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए शुल्क अदा करना होगा। वहीं नान क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 250 रुपए फीस देनी होगी। जबकि ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है उनको 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

सूचना सहायक वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यहां अप्लाई आनलाइन पर जाएं। जहां एसएसओ पोर्टल ओपन होगा। इसमें आपको लागिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है। अगर आप नहीं हैं तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसमें आप रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें। जहां आपको समान पात्रता परीक्षा पर क्लिक करना होगा। यहां आवेदन फार्म में पूछी गई समस्त जानकारियां भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

Next Story