केंद्रीय स्कूलों में 13000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, नोटिफिकेशन हुआ जारी, 5 दिसंबर से भरे जाएगें फॉर्म
Kendriya Vidyalay Teaching And Non Teaching Staff Vacancy 2022: सरकारी विभाग में शिक्षक बनने के लिए अगर आप तैयारी कर रहे है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके काम की है। क्योकि केन्द्रीय विद्यायल संगठन ने टींचिग एंव नॉन टींचिग के 13404 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए पात्रता रखने वाले उम्मीदवार केन्दीय विद्यायल के अधिकारिक वेबासाइट पर और ज्यादा जानकारी लेकर आपना आवेदन फार्म भर सकते है।
5 दिसबर से भरे जाएगें फार्म
जानकारी के तहत केन्द्रीय विद्यायल में होने वाली भर्ती के लिए 5 दिसंबर से आवेदन फार्म भरे जा सकेगे, तो वही 26 दिसंबर तक ऑन लाइन आप अपना आवेदन फार्म भर सकते है। अच्छी बात यह है कि इस भर्ती के लिए 12वी पास छात्र-छात्राएं भी आवेदन फार्म भर सकते है।
जाने किन पदों पर कितनी है वैंकेसी
प्राइमरी टीचरः 6414 पद
प्राइमरी टीचर (म्यूजिक): 303 पद
असिस्टेंट कमिश्नरः 52 पद
प्रिंसिपलः 239 पद
वाइस प्रिंसिपलः 203 पद
टीजीटीः 3176 पद
पीजीटीः 1409 पद
लाइब्रेरियनः 355 पद
असिस्टेंट इंजीनियरः 02 पद
असिस्टेंटः 156 पद
हिंदी ट्रांसलेटरः 11 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेडः 54 पद
प्राइमरी टीचरः 303 पद
फाइनेंस ऑफिसरः 06 पद
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंटः 322 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंटः 702 पद
कुलः 13404 पद
इस तरह की है शर्ते
आवेदन फार्म भरने के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। जिसके तहत पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी और लाईब्रेरियन के लिए 35 वर्ष एवं पीआरटी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। वही शासन के नियमानुसार कुछ वर्गो के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्लूएस के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
केन्दीय विद्यायल ने जो चयन प्रक्रिया तय की है उसके तहत पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा, चयनित आवेदको का स्किल टेस्ट इसके बाद इंटरव्यू और फिर दस्तावेजों का परीक्षण होने के बाद उन्हे ज्वाइंनिग दी जाएगी।